Posts

Showing posts from January, 2023

मगध विश्वविद्यालय के आंदोलन की दो अद्भुत वीरांगना

Image
  मगध विश्वविद्यालय में अपने लंबित परीक्षाफल को लेकर आप ये दोनों बहन की 'संघर्ष' को जानकर सभी लोग चौंक जाएंगे.... ये दोनों ही बहन मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। एक का UPSC छूट रहा है और दूसरे को BPSC का Attempt...!! 1. आपको जो उजले रंग की दुपट्टा रखे हुए दिखाई दे रही हैं उनका नाम Sonmoni Bhattacharje है। 2. दूसरी जो चश्मा पहनी हुई दिखाई दे रही है उनका नाम सुप्रिया सोनी है। ये दोनों का सत्र 2017-20 है। सोनमोनी भट्टाचार्य और सुप्रिया सोनी पहले सोनमोनी बहन के बारे में बताते हैं। उनको पैरालिसिस मारे हुए है जो कि स्पाइनल में हर हमेशा इंजेक्शन पड़ते रहता है। एक इंजेक्शन आज भी उन्हें पड़ा है। फिर भी इन सभी परिस्थितियों को झेलने के बाद भी लगातार संघर्ष कर रही है। अब बात सुप्रिया बहन की करते हैं जो कि मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहती हैं और वह मोतिहारी जिले के रहने वाली है। वह पटना के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर BPSC जैसी कम्पटीशन की तैयारी करती हैं। उनको पटना में रहकर पढ़ाई करने के लिए महज 2 साल ही घर वालों से छूट मिली है, क्योंकि स्वाभाविक सी बात है कि जब आप मध्यम वर्गीय परि...

सरकार को सत्ता से बेदखल करने का एकमात्र विकल्प

Image
                         बिहार सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन देना ये उचित है, लेकिन इनके खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ना ये बहुत ही कठिन है, क्योंकि सरकार के पास बहुत सारा संसाधन मौजूद है, जिससे कि चाहकर भी हम सब पार नहीं पा सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं से समझिए:- 1. अगर बात अंग्रेज से लोहा लेने की रही तो उस वक्त हमलोगों के साथ- साथ सभी देशवासी पीड़ित थे और उनके पास कोई विकल्प तक नहीं था, लेकिन हमलोगों के पास एक विकल्प भी है और उस एक चुनावी अधिकार वाली विकल्प से इनको सत्ता से बेदखल आराम से किया जा सकता है.... 2. उस वक्त एक से बढ़कर एक कवि/लेखक हुआ करते थे जो कि तानाशाही रवैया को लेकर लिखा करते थे, जिससे कि लोगों में आग की ज्वाला उठती थी, लेकिन अब सरकार के सभी चमचे हो चुके हैं या फिर किसी न किसी एक पार्टी का समर्थक जरूर हैं। 3. उस वक्त शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाता था तो ज्यादा दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन अब आपके पास हथियार नहीं भी है फिर भी आप सरकार के आँखों मे चुभेंगे ही... 4. पहले लोग ही नेता के रूप में चुनते थे, लेकिन अब खुद अप...