मगध विश्वविद्यालय के आंदोलन की दो अद्भुत वीरांगना
मगध विश्वविद्यालय में अपने लंबित परीक्षाफल को लेकर आप ये दोनों बहन की 'संघर्ष' को जानकर सभी लोग चौंक जाएंगे.... ये दोनों ही बहन मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। एक का UPSC छूट रहा है और दूसरे को BPSC का Attempt...!! 1. आपको जो उजले रंग की दुपट्टा रखे हुए दिखाई दे रही हैं उनका नाम Sonmoni Bhattacharje है। 2. दूसरी जो चश्मा पहनी हुई दिखाई दे रही है उनका नाम सुप्रिया सोनी है। ये दोनों का सत्र 2017-20 है। सोनमोनी भट्टाचार्य और सुप्रिया सोनी पहले सोनमोनी बहन के बारे में बताते हैं। उनको पैरालिसिस मारे हुए है जो कि स्पाइनल में हर हमेशा इंजेक्शन पड़ते रहता है। एक इंजेक्शन आज भी उन्हें पड़ा है। फिर भी इन सभी परिस्थितियों को झेलने के बाद भी लगातार संघर्ष कर रही है। अब बात सुप्रिया बहन की करते हैं जो कि मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहती हैं और वह मोतिहारी जिले के रहने वाली है। वह पटना के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर BPSC जैसी कम्पटीशन की तैयारी करती हैं। उनको पटना में रहकर पढ़ाई करने के लिए महज 2 साल ही घर वालों से छूट मिली है, क्योंकि स्वाभाविक सी बात है कि जब आप मध्यम वर्गीय परि...