मगध विश्वविद्यालय के आंदोलन की दो अद्भुत वीरांगना

 मगध विश्वविद्यालय में अपने लंबित परीक्षाफल को लेकर आप ये दोनों बहन की 'संघर्ष' को जानकर सभी लोग चौंक जाएंगे.... ये दोनों ही बहन मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। एक का UPSC छूट रहा है और दूसरे को BPSC का Attempt...!!

1. आपको जो उजले रंग की दुपट्टा रखे हुए दिखाई दे रही हैं उनका नाम Sonmoni Bhattacharje है।
2. दूसरी जो चश्मा पहनी हुई दिखाई दे रही है उनका नाम सुप्रिया सोनी है। ये दोनों का सत्र 2017-20 है।

Sonmoni Bhattacharji Supriya Soni Session Late Magadh University

पहले सोनमोनी बहन के बारे में बताते हैं। उनको पैरालिसिस मारे हुए है जो कि स्पाइनल में हर हमेशा इंजेक्शन पड़ते रहता है। एक इंजेक्शन आज भी उन्हें पड़ा है। फिर भी इन सभी परिस्थितियों को झेलने के बाद भी लगातार संघर्ष कर रही है।
अब बात सुप्रिया बहन की करते हैं जो कि मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहती हैं और वह मोतिहारी जिले के रहने वाली है। वह पटना के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर BPSC जैसी कम्पटीशन की तैयारी करती हैं। उनको पटना में रहकर पढ़ाई करने के लिए महज 2 साल ही घर वालों से छूट मिली है, क्योंकि स्वाभाविक सी बात है कि जब आप मध्यम वर्गीय परिवार से होते हैं तो आपके पास ज्यादा समय नहीं होता है।

अगर आप लड़की हों तो और भी नही। इन सभी बातों को भूलने का प्रयास करते हुए लगातार संघर्ष करते हुए आ रही हैं और हर हमेशा पागलों के तरह आंदोलन में जाते-आते रहती हैं।
अब आप सब सोच सकते हैं कि इन दोनों के जैसे न जाने कितने लड़कियाँ और भी होंगी जो सरकार की लापरवाहियों के कारण घुट-घुट कर जी रही होंगी..
मैं इन दोनों बहनों को दण्डवत 🙇 प्रणाम 🙏 करता हूँ।
अगर मैं इस आंदोलन में कूदा भी हूँ, तो इन दोनों ही बहनों के कारण ही कूदा हूँ।

हालाँकि हमने अपना नामांकन अपने 'द प्लुरल्स पार्टी' के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय अनुपम कुमार सुमन सर के कहने पर मैं मगध विश्वविद्यालय के अलावे नालंदा खुला विश्वविद्यालय में सत्र 2022-25 में नामांकन करा लिया है। मेरा इस साल 2023 में ही मगध विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा हो जाता और मैं अपना M.A (Masters of Politics Management) में करने के लिए MIT School of Government University, Pune चला जाता।
हमें बहुत ही अफसोस! है कि सरकार की इतनी बड़ी लापरवाही के कारण ऐसा इस साल नहीं हो पाएगा... मेरे जैसे बहुत सारे युवाओं को अपने सपनों से हाथ धोना पड़ा गया है। अब हमलोगों को देखना है कि मगध विश्वविद्यालय हमारी माँगों को लेकर कितना जल्दी गंभीरता दिखाती है। ये देखने, सुनने और परखने योग्य ही होगी...


Comments

Popular posts from this blog

सरकार को सत्ता से बेदखल करने का एकमात्र विकल्प